संजय लीला भंसाली ने कहा कि वो तो फिल्म को स्टोरी के थ्रू बताना चाहते थे पर प्रियंका, जो रियल में मैरी कॉम से बिलिुल नहीं मिलती हैं, ने पूरे करेक्टर को अपने अंदर उतार लिया और स्क्रीन पर मैरी कॉम बन कर उनकी कहानी सुनाई. ओलंपिक ब्रांज मैडल और पांच बार वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप विनर फीमेल बॉक्सर एम सी मैरी कॉम की लाइफ पर बेस्ड फिल्म मैरीकॉम के हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर को मिले अप्रिशिएसन से खुश संजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को इंडिया की हिलेरी स्वांक बताया है.

मैरीकॉम में प्रियंका चोपड़ा के करेक्टर से इंप्रेस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने उनका कंपेरिजन 'मिलियन डॉलर बेबी' की स्टार हॉलीवुड एक्ट्रेस हिलेरी स्वांक से किया है. उन्होंने इंसिस्ट किया कि 'मैरी कॉम' मूवी में बाक्सर एम सी मैरी कॉम का रोल सिर्फ प्रियंका ही प्ले कर सकती थीं. हालिवुड फिल्म 'मिलियन डॉलर बेबी' में हिलेरी स्वांक ने एक ऐसी वेटर्स का रोल प्ले किया है जो हर हाल में बॉक्सिंग चैंपियन बनना चाहती है. स्वांक ने इस रोल को इतने कन्विक्शन के साथ प्ले  किया कि इसके लिए उन्हें अवॉर्ड में चार गोल्ड स्टैच्यु मिल चुकी हैं.

SLB hug Priyanka

संजय लीला ने कहा कि प्रियंका पावर पैक्ड टैलेंट की एटम बाम्ब हैं और उनका डैडिकेशन, पैशन और अपने काम के लिए कमिटमेंट कमंडेबल हैं. संजय ने आगे कहा कि अगर हॉलिवुड के पास हिलेरी स्वांक है तो बॉलिवुड के पास प्रियंका चोपड़ा है. संजय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रियंका नूतन और वहीदा रहमान जैसी एक्ट्रेसेज की लीग का पार्ट हैं.
 
मैरीकॉम मूवी के प्रोडेक्शन का आइडिया उन्हें कैसे आया इस बारे में संजय का कहना था कि इस फिल्म का बनना डैस्टिनी ने डिसाइड कर दिया था इसे बनना ही था. फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने उन्हें लिफ्ट में कहा कि वो मैरीकॉम पर फिल्म बनाना चाहते हैं और उन्होंने किसी सेकेंड थॉट को दिमाग में लाए बिना इस पर हामी भर दी. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'बर्फी' के बाद एक बार फिर प्रियंका एक नए लुक में दिखाई पड़ेंगी.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk