कम समय होने के बावजूद काम को जल्दी पूरा कर लेना कोई बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से सीखे. हाल ही में उन्होनें अपनी 'मैरी कॉम' टीम के साथ 16 घंटे बिना कुछ खाए पीए धर्मशाला में शूट ख़त्म किया. उन्होनें अपने क्रू के साथ इस दौरान न तो लंच किया और न ही डिनर.

अधिकारियों से सिर्फ़ एक दिन की इजाज़त और भारी बारिश ने फ़िल्म मैरी कॉम' की पूरी टीम को ये दृश्य एक ही दिन में फ़िल्माने के लिए विवश कर दिया. 'मैरी कॉम' पर बन रही इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम की ही भूमिका निभा रही हैं और वो इसके लिए काफ़ी डाइटिंग भी कर रही हैं.

25 दिसंबर को नहीं भिड़ेंगे आमिर-रणबीर

Ranbir and Aamir no fight

'पीके' और 'बॉम्बे वेलवेट' को साल की दो सबसे बड़ी फ़िल्म्स माना जा रहा है. दोनों ही फ़िल्मों के निर्माता साल के अंत में दिसंबर की 25 तारीख़ को इन फ़िल्मों को रिलीज़ करना चाहते हैं.

लेकिन दोनों ही बड़े बजट फ़िल्में हैं और इसी के चलते ऐसी ख़बरें आ रहीं हैं कि 'पीके' के निर्माताओं ने अपनी फ़िल्म को 'बॉम्बे वेलवेट' से एक हफ़्ता पहले रिलीज़ करने का फ़ैसला लिया है. 'पीके' में मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता आमिर ख़ान और 'बॉम्बे वेलवेट' में दिखेंगे रणबीर कपूर.

'रूमी' की कविताओं पर फ़िल्मFilm on Rumi
फैशन डिज़ाइनर, कवि और फ़िल्ममेकर मुज़्ज़फ़र अली मशहूर कवि 'रूमी' की कविताओं पर फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं. उन्होंने पहले फ़िल्म 'उमराव जान' और 'गबन' जैसी फ़िल्मों में निर्माता और निर्देशक की भूमिका निभाई है. उनके बेटे शाद अली भी एक फ़िल्म निर्देशक हैं और उन्होनें साथिया, बंटी और बबली और झूम बराबर झूम जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है.

International News inextlive from World News Desk