ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र 18 जुलाई से मुंबई में शुरू हुआ। यहां बता दें कि इस सत्र में प्रत्येक आठ फ्रेंचाइजी टीमों के शहर में अलग-अलग चरणों में मैच खेले जाते हैं। इस क्रम में कोलकाता चरण के मैच बुधवार से शुरू हो जाएंगे। कोलकाता चरण का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। उसके बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा।

सौरव को मिला सम्मान
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसको लेकर मुंबई में राष्ट्रगान गाया था। इस बाबत बंगाल वारियर्स फ्रेंचाइजी के CEO ने कहा कि  प्रत्येक स्थल पर शहर की कोई न कोई बड़ी हस्ती राष्ट्रगान गाकर संबंधित फ्रेंचाइजी के शुरुआती चरण का उद्घाटन करेगा। इस क्रम में यहां सौरव को यह सम्मान दिया गया है।

अभिषेक बच्चन ने पुष्टि
अब बात करें मैच की तो बंगाल वारियर्स घरेलू चरण के अपने पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से आमना-सामना करेगा। जयपुर टीम की हौंसलाअफजाई के लिए टीम के मालिक अभिषेक बच्चन ने मैच में उपस्थित रहने की पुष्टि कर दी है। दिन के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम का सामना पटना पाइरेट्स से होगा। देखना अब ये है कि कौन सी टीम किसी टीम को पटखनी देती है और कौन सी टीम जीत के झंडे फहराती है।

Hindi News from Sports News Desk