बारिश ही बारिश

ट्यूजडे को सुबह से ही तेज बारिश होना शुरू हो गई और सुबह 10 बजे बंद हुई। बाद में चार बजे तक सिटी में बहुत तेज बारिश हुई। बारिश से बचने के लिए लोगों को जहां जगह मिली वहीं पर गाड़ी रोककर रुकना पड़ा.  मेक्सिमम टेम्प्रेरेचर 30 और मिनिमम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, 23.8 एमएम बारिश सिटी में दर्ज की गई।

किया एंज्वॉय

जगह-जगह भरे पानी में बच्चों ने नहाकर बारिश में मजा लूटा। वहीं एमजी रोड पर भी टू व्हीलर्स पर यंगस्टर्स ने ड्राइव पर बारिश को एंज्वॉय। जगह-जगह पानी भरने से थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी जाम रहा। वेदर फॉर-कास्टिंग के मुताबिक 11 और 12 जुलाई को भी सिटी में अच्छी बारिश होने की पॉसिबिलिटिज है। गर्म पकौडों और चाय, काफी का भी लोगों ने खूब मजा लिया गया।

हुआ जलभराव

तेज बारिश होने से कई जगह पर सीवर की खुदाई के चलते टू व्हीलर्स स्लिप हुए। गड्ढ़ों में पानी भरने से भी व्हीकल्स निकालने में पब्लिक को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सेंट पीटर्स के सामने कई गाडिय़ां स्लिप होने से बची। वहीं, दयालबाग रोड, न्यू आगरा रोड और नगला पदी में जलभराव हुआ। इस दौरान लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।