-यूपी बोर्ड एग्जाम्स में गड़बडि़यां जारी, हाईस्कूल परीक्षा में प्रॉब्लम हुई

यूपी बोर्ड के एग्जाम में जमकर गड़बड़झाला हो रहा है। रोज कोई न कोई नई 'नौटंकी' सामने आ रही है। थर्सडे को सिटी के कई सेंटर्स में हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स के पास इंग्लिश मीडियम के पेपर्स पहुंच गए। स्टूडेंट्स ने टीचर्स से कहा तो उन्होंने चुपचाप बैठकर पेपर सॉल्व करने को कह दिया।

कैसे हुआ ये 'खेल'?

जवाहर लाल इंटर कॉलेज कल्याणपुर में हाईस्कूल के हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को इंग्लिश मीडियम का पेपर दे दिया गया। जिससे स्टूडेंट्स परेशान हो गए। ये 'खेल' करीब 80 परसेंट स्टूडेंट्स के साथ हुआ। तीन घंटे के पेपर में ढाई घंटे के बाद स्टूडेंट्स को सही पेपर दिए गए। डीआईओएस कोमल यादव के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल लखन खिलावन ने बोर्ड को गलत इंफॉर्मेशन दी थी। इस वजह से ये प्रॉब्लम हुई। उनको केंद्र व्यवस्थापक के पद से हटा दिया गया है। वहीं क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी हिंदी मीडियम की जगह इंग्लिश मीडियम का पेपर दे दिया गया। कई और स्कूलों में भी इस तरह की गड़बड़ी की सूचना आई है। हाईस्कूल के एग्जाम के दौरान उड़नदस्ते ने जनता इंटर कॉलेज में एक स्टूडेंट्स को नकल करते हुए पकड़ा।