GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू में नये वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर ने कार्यपरिषद के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर सर्च कमेटी में कार्यपरिषद नामिनी के लिए प्रस्ताव मांगा है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहला मौका है। जबकि वीसी ने खोज समिति के सदस्य नामांकन के लिए यह तरीका अपनाया है।

12 फरवरी को पूरा होगा कार्यकाल

यूनिवर्सिटी के वर्तमान वीसी प्रो। अशोक कुमार का कार्यकाल अगले वर्ष 12 फरवरी को पूरा हो रहा है। ऐसे में नये वीसी की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी के गठन की प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू हुई। सर्च कमेटी के तीन सदस्यों में से एक यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद द्वारा नामित किया जाना है। सर्च कमेटी गठन बाबत कुलाधिपति सचिवालय ने इस बारे में पिछले दिनों यूनिवर्सिटी को पत्र लिखा है। ऐसे में कार्यपरिषद के प्रतिनिधि के चयन के लिए वीसी ने सभी कार्यपरिषद सदस्यों को पत्र लिखकर अपना नामांकन देने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि सभी सदस्य अपने द्वारा प्रस्तावित किए जाने वाले व्यक्ति का नाम और बायोडाटा एक सप्ताह के अंदर यूनिवर्सिटी को भेज दें। सभी सदस्यों से प्रस्ताव मिल जाने के बाद कार्यपरिषद की अगली बैठक में इस पर विचार होगा जिसके बाद एक सदस्य को सर्च कमेटी के लिए नामित किया जाएगा।