ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो। अनुपम दीक्षित और उनकी टीम (डॉ। अमित कुमार तिवारी और रोहित मिश्रा) को भारतीय पेटेंट भारत सरकार द्वारा बीस वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया गया है। यह पेटेंट टीआईएफएसी (डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) द्वारा मेलेशिजिया स्पीसीज के वृद्धि कल्चर मिडियम नामक आविष्कार के लिए दिया गया है।

रोगों की जांच में होगा सहायक

प्रो। अनुपम दीक्षित ने बताया कि यह खोज मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजिकल लैब, प्राइवेट लैब के अनुसंधान में, डैन्ड्रफ तथा सेहुआ रोग की जांच तथा कारक की पहचान में उपयोगी होगा। प्रो। दीक्षित ने बताया कि यह अविष्कार उनके शोध छात्र रहे डॉं। अमित कुमार तिवारी (जो वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं) तथा डॉं। रोहित मिश्रा (डायरेक्टर शोध स्वामी विवेकानन्द विश्वविद्यालय, सागर मध्य प्रदेश) की मेहनत तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिये गए प्रोजेक्ट का परिणाम है। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो। अनुपम दीक्षित ने बताया कि कल्चर मिडियम केवल वैज्ञानिकों और उनके शोध कार्यो के लिए ही उपयोगी नहीं है, बल्कि डैन्ड्रफ तथा सेहुआ आदि बीमारियों की तीव्रता से जांच करने तथा मुख्य कारक की पहचान करने एवं नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगा।