- थाने पहुंचा और सीओ के सामने रखा अपना पक्ष

ALLAHABAD: भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर अनुपम अग्रवाल को आखिरकार रविवार को सिविल लाइंस थाने के दर्शन करने पड़ ही गये। परमात्मा यादव की मौत के लिये जिम्मेदार बताये जा रहे प्रो। अनुपम अग्रवाल रविवार की शाम थाने में स्थित सीओ ऑफिस पहुंचे और सीओ श्रीश्चन्द्र के सामने अपना पक्ष रखा। जानकारी के मुताबिक उसने सीओ के सामने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। कहा कि उसने जो भी प्रॉसेस किया वह संस्थान के नियमों के दायरे में रहकर किया।

आरोपी प्रोफेसर को मैंने सीओ ऑफिस में बुलाया था। उसने अपना पक्ष प्रस्तुत किया है और कहा है कि वे आरोपों से जुड़े दस्तावेज एक दो दिन में सौंप देगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

-श्रीश्चन्द्र, सीओ सिविल लाइंस