- 71 विधान सभाओं के बूथ सम्मेलन में पहुंचे मेरठ

- पार्टी के विभिन्न नेता रहे सम्मेलन में मौजूद

Meerut: तयशुदा कार्यक्रम अनुसार वेस्ट यूपी के बूथ सम्मेलन में मेरठ पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं की भीड़ देख गद-गद हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्धारित समय से करीब एक घंटे बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उनके साथ पार्टी के अन्य आला नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

वंदेमातरम से शुरुआत

1 बजकर 10 मिनट पर वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख सभी आला नेताओं ने दीप प्रज्जवलित किया। फिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

तीन कडि़यों में हुआ स्वागत

स्वागत में सबसे पहले सभी 19 जिलों के अध्यक्षों ने फूल-माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद सभी प्रदेश पदाधिकारियों और उसके बाद सांसद व विधायकों ने एक मुख्य अतिथि व संगठन मंत्री राम लाल का स्वागत किया।

----------

अनुशासन हुआ तार-तार

फोटो 63

बीजेपी को अनुशासन की पार्टी के नाम से जाना जाता है, लेकिन बूथ सम्मेलन में अनुशासन डगमगाता दिखाई दिया। मंच से आवाज लगने के बाद भी लोग गलत ब्लॉक से नहीं उठे। साथ ही इस बीच आपस में कई कार्यकर्ताओं की गाली-गलौच व धक्का-मुकी भी हुई। जिसके बाद आला नेताओं को मंच से उतरकर नीचे आना पड़ा। इसके बाद बामुश्किल मामला शांत हो सका।

आपस में भिड़े कार्यकर्ता

अमित शाह के भाषण के दौरान ही कार्यकर्ताओं में लात-घूसे चले। अमित शाह ने मंच से पुलिस के आने अपील की। जब जाकर मामला शांत हुआ। जिसकी अमित शाह ने घोर निंदा की।

---------

ये नेता रहे मौजूद

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कटारिया, प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी., सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद सतपाल तोमर, सांसद भोला सिंह, विधायक रविन्द्र भड़ाना, विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक लोकेन्द्र चौहान, विधायक सुरेश राणा आदि।