जगह-जगह हुए कार्यक्रम, नाटक और सेमिनार आदि का हुआ आयोजन allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: व‌र्ल्ड एचआईवी डे पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर की ओर से इलाहाबाद विवि के हिंदी विभाग के सामने नाटक लक्ष्मी की कहानी का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन अंशू धुशिया और लेखन ज्ञान चंद्र यादव का था। मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी विभाग की मीरा दीक्षित उपस्थित रहीं। संस्था सृजन कला समिति ने एक दिसंबर को शहर के तमाम इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह और शोध अधिकारी डॉ। शांति चौधरी ने संस्था को बधाई दी। इसी क्रम में द थर्ड बेल ग्रुप की ओर से सुभाष चौराहा पर नुक्कड़ नाटक एलिमिनेटिंग एड्स का मंचन किया गया। जिसमें डीएम की वाइफ उपस्थित रहीं। इस दौरा अनि श्रीवास्तव, गौरव शर्मा, रोहित, महेंद्र, अमित, आलोक आदि उपस्थित रहे।