चीनी मिली की तैयारियां मुकम्मल न होने से टला प्रोग्राम

अब जनवरी के शुरूआत में आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

Meerut। मोहिनुद्दीनपुर चीनी मिल के विस्तारीकरण और क्षमता वृद्धि प्लांट का शुभारंभ करने अब सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो गया। दिनभर प्रशासनिक अधिकारियों में सीएम के दौरे को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही तो वहीं मंगलवार देर रात्रि बीजेपी के महानगर अध्यक्ष ने सीएम का प्रोग्राम निरस्त होने की पुष्टि की।

नहीं हो पाई मिल की तैयारियां

सूत्रों के मुताबिक मोहिनुद्दीनपुर शुगर मिल की तैयारियां मुकम्मल नहीं हो पाई थी तो वहीं नई मशीनरी को स्थापित नहीं किया जा सका। ऐसे में सीएम को प्रस्तावित दौरा निरस्त करना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि तक सीएम का प्रोग्राम सीएम कार्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग ने सीएम का प्रोग्राम कैंसिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब सीएम जनवरी के प्रथम सप्ताह में चीनी मिल की क्षमता वृद्धि प्लांट का शुभारंभ करने के लिए आएंगे।