-बाल श्रम उन्मूलन को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में कार्यशाला आयोजित

JAMSHEDPUR: उप श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक ने कहा कि बाल श्रमिक उन्मूलन के लिए सरकार के सभी स्टेक होल्डरों को एक मंच पर आकर समग्र प्रयास करना होगा। डीएलसी बुधवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से माइकल जॉन प्रेक्षागृह में बाल श्रम उन्मूलन के लिए आयोजित जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित पूर्वी सिंहभूम के सभी थाना प्रभारियों, बाल संरक्षण पदाधिकारी, सीडब्ल्यूसी सदस्यों, ट्रेड यूनियनों के नेता, टाटा स्टील, टीआरएफ, टिमकेन, लिंडे आदि के प्रतिनिधियों को बाल श्रमिक कानून की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि बाल श्रमिक उन्मूलन एक चुनौतीपूर्ण विषय है। यदि हम सभी आपसी समझ-बूझ के साथ समग्र प्रयास करें तो इस चुनौती को हासिल किया जा सकता है। कहा कि बाल श्रम के नाम पर बच्चों का शोषण हो रहा है। सरकार बाल श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। कार्यशाला को टाटा स्टील के वीपी एचआरएम एसडी त्रिपाठी, एचआर हेड आरएन मिश्रा व सहायक निदेशक, नियोजन एसबी झा ने भी संबोधित किया। कार्यशाला के दौरान बाल श्रम के उन्मूलन को लेकर सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं व बाल श्रम कानून के बारे में भी उपस्थित लोगों को बताया गया।

दुर्गापूजा व मेला का उद्घाटन क्8 को

जमशेदपुर : टेल्को सबुज कल्याण संघ दुर्गापूजा व मेला का उद्घाटन क्8 अक्टूबर को होगा। इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल बतौर बतौर चीफ गेस्ट होंगे। सबुज संघ के महासचिव मिथिलेश घोष ने बताया कि लक्ष्मी पूजा ख्म् अक्टूबर व काली पूजा क्0 नवंबर को होगी। मेला क्8 से लेकर फ्0 अक्टूबर तक चलेगा।