JSCA के हैं director
शिखर धवन को तारक सिन्हा ने बचपन से ही क्रिकेट की कोचिंग दी है। तारक सिन्हा झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के डायरेक्टर हैं। उन्होंने कंट्री को कई बेहतर क्रिकेटर्स दिए हैं। शिखर धवन उनके पास 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट सिखने के लिए आते थे। दिल्ली में तारक सिन्हा की सोनेट क्रिकेट एकेडमी भी है, जहां से शिखर धवन के साथ ही कई बेहतर क्रिकेटर्स निकले हैं और टीम इंडिया में अपनी बेहतर परफॉरमेंस दे रहे हैं।

तब मिली पहचान
तारक सिन्हा कहते हैं कि शिखर शुरू से ही दूसरों से काफी तेज व अलग था। 12 साल की एज से उसने ट्रेनिंग स्टार्ट की और कुछ साल बाद ही उसने 12 की उम्र में 16 साल के प्लेयर्स के साथ क्रिकेट खेला और सेंचुरी बनायी। यहां से उसे बेहतर पहचान मिली। तारक सिन्हा ने बताया कि इसके उन्होंने उस पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। 2004 में अंडर-19 वल्र्ड कप में शिखर ने बेहतर परफॉर्म किया और मैन ऑफ द सिरीज का खिताब अपने नाम किया।

पूरी करनी है double century
185 रन बनाने के बाद तारक सिन्हा ने शिखर धवन से बात की और कहा कि यह काफी नहीं है अभी डबल सेंचुरी पूरी करनी है। उन्होंने कहा कि शिखर धवन ने भी उन्हें एश्योर किया कि वह बेहतर परफॉरमेंस करता रहेगा, ताकि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके।

हर दिन होता है नया
दूसरे दिन इस बात की पूरी पॉसिबलिटी थी कि शिखर अपनी डबल सेंचुरी पूरी करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसपर तारक सिन्हा कहते हैं कि हर दिन नया होता है और अपने लेवल से बेहतर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। शिखर के शौक के सवाल पर कहा कि बाइक उसकी फेवरेट व्हीकल है।

'मैं शिखर धवन के परफॉरमेंस से बहुत खुश हूं। उसमें काफी दम है। उसने फस्र्ट मैच में आउटस्टैडिंग परफॉर्मेंस दिया है। मैं चाहता हूं कि वह आगे इससे भी अच्छा परफॉर्म करता रहे.'
तारक सिन्हा, शिखर धवन के कोच और जेएससीए के डायरेक्टर

Report by: goutam.ojha@inext.co.in