आक्टा पदाधिकारी बोले 109 शिक्षकों को मिलेगा अप्रैल की सैलरी से बढ़ा हुआ वेतन

ALLAHABAD: ऑक्टा ने संघटक महाविद्यालयों के 109 शिक्षकों की पदोन्नति से संबंधित केस हाईकोर्ट से वापस ले लिया है। ऑक्टा के अध्यक्ष डॉ। सुनील कांत मिश्रा ने कहा कि कुलपति प्रो। हांगलू ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि सभी पदोन्नत शिक्षकों का नया वेतन अप्रैल 2017 की सैलरी के साथ जुड़कर मिल जाएगा। ऑक्टा महासचिव डॉ। उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह आक्टा की एकजुटता और संघर्ष के कारण यह संभव हो सका है। इसलिए शिक्षकों ने हाईकोर्ट से पदोन्नति से संबंधी अपना केस वापस लेने का निर्णय लिया है।

शिक्षकों से जुड़ा यह था मामला

केन्द्रीय विवि के अस्तित्व में आने के बाद से ही पदोन्नति का मुद्दा रूका हुआ था। इसके लिए शिक्षकों ने कई बार आंदोलन किया और भूख हड़ताल भी की थी। शिक्षकों की मांग नहीं पूरी हुई तो जनवरी 2013 में हाईकोर्ट में रिट दाखिल किया गया। इस संबंध में हाईकोर्ट ने विवि को जल्द कार्रवाई करने और जवाब देने का भी आदेश दिया था। लेकिन संशोधित आर्डिनेंस के यूजीसी और एमएचआरडी से अनुमोदन ना मिलने की वजह से कुछ नहीं हो सका। उसके बाद ऑक्टा के प्रयासों से अनुमोदन मिलना संभव हुआ। कुलपति प्रो। हांगलू के कार्यकाल में प्रक्रिया पूरी करने के बाद 109 शिक्षकों की पदोन्नति कर दी गई।