जिले के 39 दरोगा बने इंस्पेक्टर, सरकार ने दिया होली पर त्योहारी तोहफा

पुलिस लाइंस में गुरुवार को सभी दारोगाओं के कंधे पर अधिकारियों ने लगाए स्टार

ALLAHABAD: होली के पर्व पर सरकार ने सूबे के कई दरोगाओं को खास तौहफा देते हुए उन्हें इंस्पेक्टर रैंक देने की घोषणा की। इसमें जिले में तैनात 39 दरोगा भी शामिल रहे। जिन्हें होली पर्व की पूर्व संध्या पर प्रमोशन का लाभ मिला और उसके कंधे पर भी तीन सितारे चमकने लगे। इसमें नवाबगंज थाना के रामकेश वर्मा, जार्जटाउन वीरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी जार्जटाउन संतोष कुमार शर्मा, नवाबगंज बृजेश कुमार यादव, उदयवीर सिंह थाना नवाबगंज, भूपेन्द्र सिंह यादव, नंद लाल सिंह, पंकज कुमार सिंह, रश्मि सिंह, राजकुमार, स्वास्तिक द्विवेदी, राधेश्याम वर्मा, रामविद्या यादव, गजानंद चौबे, हेमलता सिंह, शरद गुप्ता, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार राय, रविन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, अंबिका कुमारी, विजय कुमार सिंह, अंशुल शर्मा, अध्वरेन्द्र दुबे, चन्द्रकांता, कुसुमलता, राजेश कुमार यादव, संजीव कुमार, इन्द्र देव, विनोद कुमार सिंह, निशिकांत प्रधान, रामसजीवन पाण्डेय, पारितोष कुमार दीक्षित, शंभू दयाल, अशोक कुमार सिंह, चित्रकूटपुरी, राजकुमार, प्रेम नारायण और लक्ष्मण पर्वत शामिल है। एसएसपी आकाश कुलहरि व अन्य अधिकारियों ने इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन पाने वाले दरोगाओं को स्टार पहनाया।