-पुलिस से मारपीट करने वाला एक आरोपी है प्रापर्टी डीलर मेहमानी में आया था मामा के घर

-दो के पिता रेलवे में करते हैं जॉब जबकि एक आरोपी बीसीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट

BAREILLY :

कार सवार युवकों ने पूछताछ करने पर वेडनसडे को कुदेशिया पुल के पास दो कांस्टेबल से मारपीट कर दी। सूचना वायरलेस पर फैली तो इंस्पेक्टर प्रेमनगर धर्मेन्द्र गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चारों आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कर चालान कर दिया है।

ब्लैक फिल्म लगी स्कािर्पयो सीज

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कुदेशिया पुल पर सुबह कांस्टेबल नासिर हुसैन ने एक काली फिल्म लगी स्कार्पियों में चार युवकों को देखा तो उनसे पूछताछ की, तो सभी आरोपी भड़क गए। पुलिस ने जब विरोध किया तो वह कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगे। इसकी सूचना कांस्टेबल नासिर ने वायरलेस पर वायरल की तो प्रेमनगर थाना इंस्पेक्टर चीता के साथ मौके पर पहुंचे और चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम देश दीपक, निखिल राजपूत, अनुज राठौर और आशीष सिंह निवासी पुरानी लोको कॉलोनी प्रेमनगर बताया। देश दीपक ने बताया कि लखनऊ में प्रापर्टी डीलर का काम करता है और वह अपने मामा के घर शहर आया था। जबकि निखिल, आशीष के पिता रेलवे में कर्मचारी है और अनुज बीसीए फाइनल ईयर का शहर के एक निजी कॉलेज का स्टूडेंट है। देश दीपक ने बताया कि स्कार्पियो उसी की है। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान करने के साथ स्कार्पियो को सीज कर दिया है।