प्रॉपर्टी डीलर के कातिलों को दूसरे दिन भी नहीं गिरफ्तार कर सकी नैनी पुलिस

हेमवती नंदन बहुगुणा स्नाकोत्तर महाविद्यालय के पास मारी गई थी गोली, अस्पताल में हुई थी मौत

ALLAHABAD: प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार मिश्र को मंगलवार की दोपहर गोली मार कर मौत के घाट उतारने वाले कातिलों को पुलिस दूसरे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। घटना को नैनी थाना क्षेत्र के हेमवती नंदन बहुगुणा स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सामने उस वक्त अंजाम दिया गया था जब वह पान की दुकान पर अपने दोस्त से बात कर रहे थे। गोली लगने से घायल कृष्ण कुमार ने देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। आरोपी कातिलों के घर पर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के जरिए दी गई दबिश बेमतलब ही रही। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की बुधवार देर रात तक गिरफ्तारी न हो पाने से लोगों के बीच पुलिस की शाख पर सवाल खड़ा हो रहा है।

दिनदहाड़े मारी गई थी गोली

नैनी के लक्ष्मी नगर निवासी मोहन लाल मिश्र के पुत्र कृष्ण कुमार मिश्र कुछ साल पहले क्षेत्र में प्रापर्टी काम शुरू किए थे। इस बीच उनके रिश्तेदार गोविंद पांडेय, रोविंद पांडेय व कृष्ण पांडेय भी मिलकर साथ में काम करने लगे थे। कुछ समय तक दोनों के बीच काम ठीकठाक चलता रहा। बताते हैं कि हाल ही में कृष्ण कुमार का अपने रिश्तेदारों से पैसे के लेने देने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। मगर बात आयी गई में समाप्त हो गई थी। कहते हैं कि कुछ दिन पहले एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच लेन देने के ही मसले को लेकर विवाद हुआ था। मगर इस बार बात काफी बढ़ गयी थी। रिश्तेदारों ने कृष्ण को देख लेने की धमकी भी दी थी। मौसेरे भाई संतोष दुबे ने घटना के बाद उक्त तीनों भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर देर रात जब कृष्ण कुमार के मौत की खबर परिचितों समेत पुलिस को मिली तो वे हॉस्पिटल पहुंच गए। देर रात स्थानीय पुलिस ने नैनी में रहने वाले आरोपियों के घर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। लेकिन, कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहंी चढ़ सका। घटना के दूसरे दिन बुधवार की देर रात तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। उधर मामले में नैनी पुलिस का कहना है कि दबिश जारी है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।