-पैसे देने के नाम पर वर्षो से गुमराह कर रहा था प्रॉपर्टी डीलर

>BAREILLY : प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक जेई ने प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर बारादरी थाना क्षेत्र के करीब दर्जन भर लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिये। ठगी करने के बाद जेई फरार हो गया है। पीडि़त पैसे मांगने गए तो पता चला कि ऑफिस बंद हो चुका है। इसके बाद पीडि़तों ने प्रॉपर्टी डीलर को फोन किया तो वह पीडि़तों को रकम वापस करने के नाम पर एक वर्ष से गुमराह कर रहा है। परेशान होकर एक पीडि़त ने बारादरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जमानत में दिया चेक

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में जेई ने करीब तीन वर्ष पहले डीडीपुरम में एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस खोला था, जहां, उसने बारादरी थाना क्षेत्र के करीब दर्जन भर लोगों से करीब पांच करोड़ रुपए ले लिए और कहा था कि हर व्यक्ति को एक लाख रुपए के बदले दस हजार रुपए एक्स्ट्रा मिलेगा। पब्लिक से जेई ने बताया था कि उसका रूद्रपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। विश्वास जीतने के लिए उसने सभी को एक-एक चेक भी दे दिया था, जिसमें कुछ माह तक उसने लोगों को रुपए भी दिए। इसके बाद अचानक आफिस बंद करके डेढ़ साल पहले गायब हो गया। जब पीडि़त रुपए लेने डीडीपुरम आफिस पहुंचे तो पता चला कि आफिस बंद हो चुका है। परेशान होकर पीडि़तों ने थाने में तहरीर दे दी, लेकिन पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। ठग जेई ने विकास कुमार, चन्द्रपाल सिंह, बबलूराम, मोहन स्वरूप, अमित कुमार, रोहित कुमार, डॉ। सुखपाल आदि से रुपए लिये हैं।