इलाहाबाद-दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस चलाने का गया है प्रस्ताव

एक नवंबर से लागू हो रहे नए टाइम टेबल में शामिल किया जा सकता है

ALLAHABAD: इलाहाबाद से दिल्ली और दिल्ली से इलाहाबाद का सफर करने वाले हजारों इलाहाबादियों के लिए गुड न्यूज है। सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर या दिसंबर में हमसफर एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि एक नवंबर से लागू हो रहे नए टाईम टेबल में इसे शामिल किया जा सकता है।

मिल सकता है तोहफा

केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद उधमपुर एक्सपे्रस को छोड़ कोई ट्रेन इलाहाबाद को नहीं मिली है। अब हमसफर एक्सप्रेस का तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी तैयारी भी करीब-करीब पूरी हो चुकी है।

दूरंतो के गैप वाले दिन चलेगी

रेलवे अधिकारियों ने हमसफर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलने वाली दूरंतो एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में चलाने की प्लानिंग है। यानी सप्ताह के जिन तीन दिनों में दूरंतो नहीं चलती है, उन तीन दिनों में हमसफर चलाई जा सकती है। हमसफर एक्सप्रेस के सभी कोच थर्ड एसी होंगे।

12275 दूरंतो एक्सप्रेस-इलाहाबाद से दिल्ली

रविवार, मंगलवार, गुरुवार

12276- दूरंतो एक्सप्रेस-दिल्ली से इलाहाबाद

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

हमसफर एक्सप्रेस

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इलाहाबाद से चलाए जाने की प्लानिंग

रेलवे मंत्रालय पैसेंजर्स को बेहतर सेवा देने के प्रयास में लगा है। इसी क्रम में इलाहाबाद से दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस का प्रस्ताव भेजा गया है। इसे रेलवे के नए टाईम टेबल में शामिल किया जा सकता है।

-सुनील कुमार गुप्ता,

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल