-टीचर्स ने मांगों को लेकर जेडी ऑफिस पर दिया धरना, की नारेबाजी

VARANASI

विनियमितीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को टीचर्स ने संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान टीचर्स ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में जेडी ऑफिस को एक लेटर भी सौंपा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के संबंध में शासन ने ख्ख् मार्च को ही अधिसूचना जारी कर दी थी। जिसके बाद जेडी ने टीचर्स को तत्काल विनियमित करने के लिए क्8 अप्रैल को लेटर जारी कर दिया था। इस क्रम में डीआईओएस ने क्ख् मई को लेटर जारी किया। इसके बावजूद कुछ स्कूल्स के प्रबंधक तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं।

कम्पलेन पर नहीं हुई सुनवाई

वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में जेडी व डीआईओएस से कई बार कम्पलेन भी की जा चुकी है। लेकिन जेडी व डीआईओएस मौन साधे हुए हैं। ऐसे में बाध्य होकर टीचर्स को आंदोलन करना पड़ रहा है। यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो संघ व्यापक आंदोलन करेगा। सभा में पूर्व शिक्षक विधायक व प्रदेशीय मंत्री डॉ। प्रमोद कुमार मिश्र, दिनेश चंद्र राय, गिरिजेश तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, रोहिणी पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन रामानुज सिंह व मंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने तथा थैंक्स ब्रजेश कुमार सिंह ने दिया।