- उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच के बैनर तल क्रमिक अनशन

- मांगें न मानने पर सीएम का घेराव करने की चेतावनी

DEHRADUN : राज्य आंदोलनकारी के रूप में चिन्हीकरण सहित अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। मंच की ओर से फिलहाल कचहरी स्थित शहीद स्थल पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है। सैटरडे को 13 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। इससे पहले पिछले 7 महीनों से मंच शहीद स्थल पर धरना दे रहा है।

नहीं मिल रहे सीएम

मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष नन्दा वल्लभ पांडे ने बताया कि हम लोग पहली जनवरी को सीएम से मिलने गये थे। सीएम मिले भी लेकिन जल्दी में होने के कारण उन्होंने फिर से समय तय करने की बात कही। वे फिलहाल सीएम कार्यालय की ओर से समय दिये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जब तक सीएम से मुलाकात नहीं होती उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

ये हैं मांगें

-रुकी हुई चिन्हीकरण की प्रक्रिया फिर शुरू हो।

-पूरे उत्तराखंड में आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए।

-रामपुर तिराहा के दोषियों को सजा देने के लिए मजबूत पैरवी हो।

- आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा मिले।

- आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरी दी जाए।

- सीमावर्ती जिलों से पलायन रोकने के प्रयास हों।

- प्रत्येक जिले में राज्य आंदोलन के शहीदों का स्मारक बने।