चाइना के रवैये के विरोध में सड़क पर दिखा आक्रोश

वंदे मातरम और भारत माता की जय के लगे नारे

ALLAHABAD: चाइनीज प्रोडक्ट के देशव्यापी बहिष्कार के का असर इलाहाबाद में भी दिखा। चाइना बायकाट फ्रंट के आह्वान पर रविवार को शहर के लोगों ने ड्रैगन की शवयात्रा निकाली और वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। पुतला फूंक कर विरोध भी जताया।

व्यापारी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आनंदजी टंडन पप्पन भईया व राम प्रसाद यादव की अगुवाई में बुजुर्ग व महिलाओं ने चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया। ड्रैगन की शवयात्रा जानसेनगंज व जीरो रोड होते हुए कोतवाली पहुंची। रास्ते भर आम लोगों में चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करने संबंधित पैम्फलेट का वितरण किया गया।

पप्पन भईया ने कहा कि अब समय आ गया है कि चीन के आर्थिक ढांचे को ध्वस्त कर भारत के स्वाभिमान की रक्षा की जाए। शवयात्रा में परी अखाड़ा की प्रमुख त्रिकाल भवंता, भारत उदय सेवा संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ। रमा सिंह, लता उपाध्याय, देवाशीष श्रीवास्तव, शाहीन बेगम, शरद केसरवानी, गोविंद चौरसिया, सत्य प्रकाश तिवारी, किशन सिंह, नितिन अग्रहरि, अनिल ओझा आदि शामिल रहे।