RANCHI: सिटी के लिटिल एंजेल स्कूल में 3 वर्ष के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बुधवार को अभिभावक संघ के बैनर तले मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान बच्चों के साथ स्कूलों में किये जा रहे व्यवहारों पर भी चर्चा की गयी। साथ ही यौनाचार जैसे घृणित अपराध के खिलाफ संघ ने आवाज बुलंद की। संघ के सदस्यों ने कहा कि यदि पुलिस और स्कूल प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करते तो अभिभावक संघ सड़क तक इसका विरोध करेगा।

स्कूल मैनेजमेंट पर हो एक्शन

लोगों की मांग है कि आरोपी ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि स्कूल की प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी आपराधिक दफाओं के तहत मामला दर्ज किया जाए और उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इतने घृणित अपराध को अंजाम देने वाले चालक को बचाने के लिए जिस तरह से स्कूल मैनेजमेंट ने उसकी सहायता करने की कोशिश की है वह बेहद शर्मनाक है.अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ऐसे दोषियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत फांसी की सजा सुनिश्चित की जानी चाहि।