चली लंबी पंचायत
पिछले दिनों डीएम प्रांजल यादव के निर्देश पर नदेसर मस्जिद से अंधरापुल और अंधरापुल से मिंट हाउस की ओर जाने वाले मार्ग को वन वे कर दिया गया। इस ओर आने वाली फोर व्हीलर्स को घौंसाबाद से ही निकाला जाने लगा। इस चक्कर में नुकसान में पड़ गए नदेसर इलाके के मोटर पाट्र्स सेलर्स। इसी समस्या को दूर कर वन वे को कैंसिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को नदेसर मोटर पाट्र्स एसोसिएशन के बैनर तले इलाके के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के इस आदेश का विरोध किया। इस दौरान व्यापारियों ने आईजी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एसपी सिटी राहुल राज व एसपी ट्रैफिक जीएन खन्ना भी मौजूद थे। आईजी ने पहले तो व्यापारियों की बातें सुनी फिर डीएम प्रांजल यादव से फोन पर बात कर व्यापारियों से डीएम से मुलाकात कर मामले को निपटाने को कहकर वहां भेज दिया। नदेसर मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अखिलेश सिंह व महामंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा है कि अगर प्रशासन ने इस वन वे सिस्टम को खत्म नहीं किया तो व्यापारी विरोध स्वरूप बनारस बंद करेंगे। विरोध प्रर्दशन में मुख्य रूप से निक्कू, गोलू, आलम, फरद डॉ। अयूब, अजय, प्रदीप समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।


शनिवार को बंद रहेंगी कई इलाकों की दुकानें

शहरी इलाके में बनने वाले फ्लाईओवर के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों को प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर चंचल तिवारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल में मण्डल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व उपाध्यक्ष शेष पाल गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने कमिश्नर को पत्रक सौंपा और आगे से किसी भी विकास योजना में व्यापारियों को भी शामिल करने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि फ्लाईओवर के विरोध में शनिवार को साजन से कमच्छा, गिरजाघर, नई सड़क व चेतगंज की दुकानें बंद रहेंगी।