फोटो- 32

- पाक पीएम का पुतला और झंडे फूंक की नारेबाजी, शहीदों को मोमबत्तियां जला दी श्रद्धांजलि

फीरोजाबाद: जम्मू कश्मीर के उड़ी में सैनिकों के कैंप पर आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा थम नहीं रहा। कैंडिल मार्च निकालकर लोग शहीदों को श्रद्धांजली दे रहे है। शिकोहाबाद में भारतीय फौज द्वारा आतंकी शिविर पर कार्रवाई की सराहना की गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उड़ी में आतंकी हमले के शहीदों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रचार प्रमुख अभिषेक मित्तल क्रांति व अनुराग मिश्रा ने कहा कि सैनिकों के बलिदान का सम्मान करना चाहिए। ब्रजेश यादव, रमाकांत उपाध्याय, आर्येंद्र, कृष्णमोहन, उज्जवल, अंकित तिवारी, राकेश शंखवार, सुनील अग्रवाल, नरेशपाल सिंह निषाद मौजूद रहे। ¨हदू जागरण मंच के दुर्गेश के नेतृत्व में पाक प्रधानमंत्री का पुतला व पाकिस्तानी झंडे को फूंक नारे लगाएं। रैली घंटाघर चौराहे से प्रारंभ होकर सुभाष तिराहे पर पहुंची। जिलाध्यक्ष अतुल यादव अमन बंसल, अमित गुप्ता, प्रमोद राजौरिया, वीरेंद्र सिंह वर्मा, प्रेमसिंह वर्मा एडवोकेट, अमर वर्मा, सुरेश यादव, शेखर वर्मा, मनोज अग्रवाल, नंदकिशोर, कैलाश यादव, कन्हैयालाल, मयंक सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ मौजूद रहे। वहीं भाजपा द्वारा मक्खनपुर सदर बाजार में आतंकवाद का पुतला दहन कर नारेबाजी की गई। इस मौके पर मुकेश राठौर, नगर अध्यक्ष पारूल मोहन, प्रेम प्रजापति, अनिल कुमार, बॉबी, नितिन गुप्ता, अर¨वद पचौरी, उमाकांत गुप्ता थे। शिकोहाबाद में भाजपा नेता डॉ। रामकैलाश यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को नमन करते हुए पाक और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ¨हदुस्तान की फौज द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों की चौकियों पर हमला करने की सराहना की गई। पूर्व जिलाध्यक्ष अर¨वद पचौरी, आरके बघेल, लखपति सिंह बघेल, पारुल मोहन, संजय पंडित, रीतेश गुप्ता, रमाशंकर मिस्त्री आदि मौजूद रहे।