आगरा में कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे हटाने की मांग

मुकदमे न हटाए जाने पर अभाविप करेगी एक बड़ा आंदोलन

फीरोजाबाद : यूपीपीएससी के चेयरमेन का पुतला फूंकने के दौरान आगरा में अभाविप से जुड़े छात्र नेताओं को लाठियों से पीटने का मामला गर्मा रहा है। फीरोजाबाद में भी अभाविप कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने एसआरके कॉलेज के सामने यूपीएससी चेयरमेन का पुतला फूंकने के साथ में उनकी बर्खास्तगी की मांग उठाई। वहीं अभाविप कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग के साथ में नारेबाजी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ आगरा में शुक्रवार को मारपीट और फिर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होने से फीरोजाबाद के अभाविप कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त हो गया। सुबह संगठन मंत्री हर्षित काशी के साथ में कार्यकर्ताओं ने विरोध की रणनीति बनाई। इसके बाद में दोपहर दो बजे करीब एसआरके महाविद्यालय के सामने सड़क पर तीखी नारेबाजी के साथ में यूपीएससी चेयरमेन का पुतला फूंका। इस अवसर पर तीखी नारेबाजी करते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपीएससी चेयरमेन को बर्खास्त किया जाए। आगरा में अभाविप कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए कहा ऐसा न होने पर अभाविप द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में अभिषेक राजपूत, हेमंत कुमार, पंकज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा, हेमंत तथा कुलदीप प्रमुख रूप से शामिल रहे।