सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन

देहरादून,

सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में शिक्षामित्र परेड मैदान स्थित धरनास्थल पर एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए सीएम आवास के लिए निकले। पुलिस ने वहीं उन्हें रोक लिया। इस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान कुछ शिक्षामित्र पुलिस का घेरा तोड़कर कनक चौक की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। शिक्षामित्रों को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

200 शिक्षामित्र कर रहे आंदोलन

शिक्षामित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने कहा कि वह लोग लंबे समय से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार में एक साल से मामला लटका हुआ है। शासन की सुस्ती के कारण प्रदेश के 200 शिक्षामित्र आंदोलन करने को बाध्य हैं। 15 दिसंबर 2017 को नियुक्ति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। बावजूद इसके विभाग और सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अगर जल्द निर्णय नहीं लिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।