मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर सीएम आवास कूच

देहरादून,

मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर सीएम आवास कूच कर रहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई. पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जिला कारागार भेज दिया. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

मानदेय को लेकर रखी बात

सैटरडे को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मिनी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुईं. इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सात हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है और काम का बोझ कई गुना बढ़ा दिया गया है. आरोप लगाया कि हाल ही में विभाग की ओर से दिए जा रहे स्मार्ट फोन से भी उनका शोषण किया जा रहा है. कूच करने से पहले एसडीएम संगीता कनौजिया मौके पर पहुंचीं और प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानीं. पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. इससे गुस्साई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ने लगीं, लेकिन उन्हें महिला पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक पीछे धकेल दिया. करीब 20 मिनट तक पुलिस व उनके बीच तनाव की स्थिति बनी रही और धक्का-मुक्की होती रही. अंत में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.