-अरविंद केजरीवाल ने भाजपाइयों की बुद्धि शुद्धि के लिए भगवान से की प्रार्थना

-सोमनाथ भारती के साथ हुई मारपीट की घटना का कर रहे थे विरोध

VARANASI: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को अस्सी घाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं की सद्बुद्धि के लिए आसन लगाया और प्रार्थना की। आप का कहना था कि अस्सी घाट पर सोमनाथ भारती के साथ हुई घटना के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। टीवी चैनल के संवाद कार्यक्रम में बीजेपी और आप दोनों पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ नारे लगाये जा रहे थे लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात को लेकर आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गये। उन्होंने पार्टी के सीनियर लीडर सोमनाथ के पीटा और उनके कपड़े तक फाड़ दिये। जिसकी शिकायत आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग सेी है।

बीजेपी कर रही है हिंसा की राजनीति

इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने महमूरगंज स्थित अपने केन्द्रीय कार्यालय में मीडिया से बात की। उन्होंने बीजेपी पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थकों द्वारा बार-बार हिंसा करना उनके राजनीतिक सोच कर स्पष्ट करता है। निश्चित ही यह भटके हुए लोग हैं जिन्हें भाजपा गलत जगह इस्तेमाल कर रही है।