-लाइफ लाइन हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ। डीके मिश्रा ने दी जानकारी

JAMSHEDPUR: म्0 की उम्र के बाद अगर आपके पेशाब में किसी तरह की समस्या हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करें। यह प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है। यह बात धवार को लाइफ लाइन हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ। डीके मिश्रा ने साकची स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहीं। डॉ। मिश्रा ने कहा कि देश में प्रोस्टेट कैंसर भयानक रूप धारण करने लगा है। हर क्8 मिनट में एक मौत हो रही है। प्रोस्टेट कैंसर म्0 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों में आमतौर पर पाया जाता है। वर्ष ख्0क्ब् में ख्.8ख् लाख ऐसे रोगियों का उपचार चला जिनमें ख्8 हजार की इस बीमारी के कारण मौत हो गई। डॉ। मिश्रा ने कहा कि देश में हर ख्.क् मिनट में प्रोस्टेट कैंसर के नए रोगी का पता चलता है तथा हर क्8 मिनट बाद एक की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि अब प्रोस्टेट कैंसर का इलाज संभव है। खून की एक जांच पीएसए से इस बीमारी की पहचान होती है।

बढ़ रही समस्या

डॉ। डीके मिश्रा ने कहा कि किडनी में स्टोन (पथरी) की समस्या आम हो गई है। शरीर में पथरी का बार-बार बनना खतरनाक है। पथरी बनने की प्रकिया बहुत धीमी होती है और जब इसका आकार बढ़ जाता है तो पीठ में दोनों ओर दर्द शुरु होकर आगे की तरफ आता है। तेज दर्द के साथ उल्टी, पेशाब में जलन और पेशाब रूक-रूक कर आना इसके लक्षण हैं। गठिया से ग्रस्त लोगों में पथरी की समस्या अधिक होने की आशंका रहती है। पथरी से संबंधित मरीजों के लिए गाजर, करेला व नींबू काफी लाभदायक है।