BHU में अनशन कर रहे डॉ। ओमशंकर व सुमित की हेल्थ में हो रही लगातार गिरावट

समर्थन करने वालों की संख्या में दिनोंदिन हो रहा इजाफा

VARANASI:

बीएचयू स्थित डॉक्टर्स लाउंज पर आईएमएस को एम्स बनाने की मांग को लेकर डॉ। ओमशंकर व सुमित का अनशन शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। दोनों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट हो रही है लेकिन बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एक बार भी उनके हेल्थ की जांच नहीं कराई गयी है। डॉ। ओमशंकर के अनशन को लोगों का समर्थन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग अलग-अलग जगहों पर डॉ। ओमशंकर के अनशन का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि एम्स बनारस की जरूरत है। इससे पूरे पूर्वाचल का बहुत भला होगा।

चलाया जागरुकता अभियान

समर्थन के क्रम में एथलीट नीलू मिश्रा ने सिगरा स्थित नगर निगम के सामने जागरुकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि एम्स से गरीब पेशेंट्स को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी क्रम में जलालीपुरा स्थित जलालीपुरा स्थित गांधी प्रतिमा के पास सरैयां कथकरघा विकास संस्थान के बैनर तले बुनकरों ने सभा कर ने डा। ओमशंकर का समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि बीएचयू अस्पताल को यदि एम्स का दर्जा दे दिया जाए तो मरीजों के लिए इससे बड़ी नियामत और कुछ नहीं होगी। सभा में वकील अहमद, मुमताज, शमीम, सिराजुद्दीन, रामपाल, पारस, राजेश आदि ने विचार व्यक्त किये।