-समाजवादी युवा फ्रंटल CM अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर है अडिग, नेताजी से लगाई गुहार

-कहीं धरना प्रदर्शन तो कहीं पार्टी में फूट डालने वाले 'बाहरी' व्यक्ति का फूंका गया पुतला

varanasi@inext.co.in

VARANASI

समाजवादी पार्टी में अब भले ही कलह समाप्ति की ओर है लेकिन कार्यकर्ताओं का रूख अब भी नरम नहीं है। सीएम अखिलेश यादव को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाने की मांग को लेकर समाजवादी युवा फ्रंटल के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अवनीश यादव विक्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जहां लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में सीएम अखिलेश यादव को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर धरना दिया तो वहीं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 'बाहरी' व्यक्ति को पार्टी से बाहर करने की मांग को लेकर जुलूस निकालकर पुतला दहन किया। युवा कार्यकर्ताओं ने 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव से

मांग किया कि सीएम अखिलेश यादव को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए।

इन्होंने की मांग

लहुराबीर स्थित

आजाद पार्क में धरने में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शंभू बेनवंशी, अमित विश्वकर्मा, पिंटू यादव, गौरव रघुवंशी, मो। अहमद रजा, कृष्णा यादव, राहुल यादव आदि रहे। उधर सिद्धिगिरी बाग में पुतला दहन में सछास प्रदेश सचिव अरविंद यादव, युवजन सभा के कार्यकारिणी सदस्य मो। रिजवान खान, शक्ति सिंह, नवीन श्रीवास्तव, बाबू सोनकर, निखिल मिश्रा, हिमांशु उपाध्याय आदि नौजवानों ने सीएम को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की।