- ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया उदासीनता का आरोप

MUGHALSARAI: महीनों से जले पड़े ट्रांसफॉर्मर को न बदले जाने से आक्रोशित सहजौर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

महीनों से जला है ट्रांसफॉर्मर

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि उक्त जले ट्रांसफॉर्मर के कारण रौना, सहजौर, मवई, मड़ई आदि गांवों के पानी की सप्लाई भी बाधित चल रही है। इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण जहांच्बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं। उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली न मिलने के कारण पंखे, कूलर आदि भी शो पीस बनकर रह गए हैं। शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण देर से गांव लौटने वाले ग्रामीण रास्तों में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। आरोप लगाया कि विद्युत विभाग से कई बार ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की शिकायत किए जाने के बाद भी विभाग उदासीन बना हुआ है। अंत में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र जले ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सन्नी तिवारी, सुनील सिंह, ओमप्रकाश, डॉ। महेंद्र यादव, सरोज, रामदुलारे, रवि आदि शामिल थे।