- जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

- अधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता देकर जताया विरोध

DEHRADUN: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रमुख वन संरक्षक के कार्यालय में डमरु बजाकर और अधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता देकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के आतंक से किसान एवं आम लोग परेशान हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि बीती क्फ् सितंबर को जगंली जानवरों से हो रहे फसलों के नुकसान व जनहानि को रोकने के लिए ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे किसानों व आम लोगों को नुकसान हो रहा है। जिस कारण कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए डमरु बजाकर विरोध जताना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दून जिले सहित पूरे प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गुलदार, हाथियों व बंदरों का आतंक है। अकेले देहरादून के नकरौंदा, कैंट, सहस्त्रधारा, केसरवाला, बालावाला, डोईवाला, नथुआवाला, गुलरघाटी सहित आस-पास की कई ग्राम सभाओं में जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान हैं, लेकिन विभाग की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने फसलों व जान-माल के नुकसान को देखते हुए पीडि़तों को मुआवजा की राशि देने की मांग उठाई। इस दौरान हरजीत सिंह मिंटू, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, सुशील विरमानी, पंकज नेगी आदि मौजूद रहे।