- ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के परिवार को न्याय देने की मांग

DEHRADUN: हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के परिवार को तीन महीने बाद भी किसी तरह की मदद न मिलने और मजिस्टीरियल जांच पूरी न होने के विरोध में महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केन्द्र और राज्य सरकार की बेरुखी के कारण 9 जनवरी को प्रकाश पाण्डेय को आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ा था। उनका कहना था कि देश में लाखों लोग नोटबंदी व जीएसटी के कारण बर्बाद हो चुके हैं। प्रकाश पाण्डेय इसका सिर्फ एक उदाहरण है। राज्य सरकार के स्तर पर न तो उनके परिवार की कोई मदद की गई और न उनकी मौत की मजिस्ट्रेटी जांच ही पूरी हो पाई है। महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रकाश पांडे के परिवार को न्याय दिये जाने एवं उनकी मौत की मजिस्ट्रेटी जांच शीघ्र पूरी करने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, व्यापार पकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष पंकज मेसोन, महानगर प्रवक्ता पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, सावित्री थापा, मनमोहन शर्मा, दिनेश चौबे, राजा बिडलान, अनुराधा तिवारी, नेमचन्द, चन्दन लाल, अनूप पासी, मनोज कुमार, सुशीला शर्मा उद्यिमा टोलिया, बबीता, कान्ता क्षेत्री, निहाल सिंह चौहान, गुल मोहम्मद, सन्ध्या थापा, विसन्त सिंह सूर्याल, आदि मौजूद थे।