डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ नें प्रमुख अभियंता कार्यालय में दिया धरना

DEHRADUN:पीडब्ल्यूडी अभियंताओं पर दर्ज मुकदमे के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भी समर्थन के लिए आगे आया है। मुकदमे को तत्काल वापस लेने की मांग उठाते हुए अभियंताओं ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर गुरुवार को प्रमुख अभियंता कार्यालय में धरना दिया।

केस वापस नहीं तो काम भी शुरु नहीं

देहरादून में पूरे प्रदेश के अभियंताओं ने यमुना कालोनी स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय पर धरना देते हुए मांग की कि दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस मेहरा ने कहा कि आईएसबीटी के पास नाले में गिरकर हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में पीडब्ल्यूडी अभियंताओं पर मुकदमा दर्ज करने में बेहद जल्दबाजी हुई है। बिना प्रारंभिक जांच के ही जिस तरह मुकदमा दर्ज किया गया, उससे साफ इशारा मिलता है कि यह कार्रवाई अभियंताओं के उत्पीड़न के मकसद से की गई है। वहीं, उपाध्यक्ष आरसी शर्मा ने कहा कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो अंतिम विवेचना रिपोर्ट लगाने तक काम शुरू नहीं किया जाएगा। इस दौरान महामंत्री एसएस रावत, मुख्य अभियंता आरसी पुरोहित, अधीक्षण अभियंता मुलायम सिंह, केपी पुरोहित, अधिशासी अभियंता देवेंद्र शाह व डीसी नौटियाल आदि मौजूद रहे।