10 साल पुराने ट्रैक्टर्स को बंद करने के फैसले से नाराजगी

Meerut। 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने और गन्ना भुगतान ना होने से नाराज किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना दिया। किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए, जिनको रोकने के प्रयास में पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की हुई। किसानों के धरने के कारण मुख्य गेट के बाहर एसएसपी ऑफिस तक जाम लग गया। किसानों की भीड़ देकर पुलिस ने उन्हें बाहर ही मुख्य गेट बंद करके रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर अंदर न जाने को लेकर किसानों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई, जिस के विरोध में किसान गेट के बाहर ही धरना देकर बैठ गए। जब किसान धरने से नहीं उठे तो मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र प्रताप सिंह व सिविल लाइंस सीओ राम अर्ज मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान ट्रेक्टर समेत अंदर जाने की मांग पर अडे़ रहे। बाद में किसान एक ट्रैक्टर अंदर ले जाने की स्वीकृति पर मान गए। इस दौरान विनोद सिंह, मोहर कुमार, महकार सिंह, संजय, अमरीश, संजीव, आदि ने प्रदर्शन किया।