सीएम आवास कूच के प्रयास के बाद भी नहीं मानी सरकार

कोई विधायक तक नहीं पहुंचा ग्राम प्रधानों से मिलने

<सीएम आवास कूच के प्रयास के बाद भी नहीं मानी सरकार

कोई विधायक तक नहीं पहुंचा ग्राम प्रधानों से मिलने

DEHRADUN DEHRADUN : वित्तीय सहायता में की गई कटौती वापस लेने सहित चार मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ग्राम प्रधानों ने बुधवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पहले चरण में आठ ग्राम प्रधान आमरण अनशन पर बैठे हैं। प्रधान इस बात से भी नाराज हैं कि ख्0 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद भी आज तक कोई विधायक उन्हें मिलने तक नहीं आया है।

8 ग्राम प्रधान आमरण अनशन पर

जिन आठ प्रधानों ने बुधवार को आमरण अनशन शुरू किया, उनमें नैनीताल जिले के कुन्दन सिंह बोहरा और सुमन लटवाल, उत्तरकाशी के धीरज लाल शाह, देहरादून के रितेश जोशी, टिहरी के धनसिंह बिष्ट और रोशनी चमोली, चमोली के देवेन्द्र सिंह चौहान और हरिद्वार की मुस्कान शामिल हैं।

अब पीछे नहीं हटेंगे

आमरण अनशन पर बैठे ग्राम प्रधानों का कहना है कि राज्य सरकार जो रवैया अपना रही है। चुनावों को उसका फल उसे अवश्य मिल जाएगा। हालांकि अधिकांश ग्राम प्रधान पूर्व कांग्रेस सरकार से भी नाराज हैं। उनका कहना है कि फिलहाल जो ग्रांट पंचायतों को दी जा रही है, उसमें कोई भी काम कर पाना संभव नहीं है।