- दूसरे दिन भी जारी रहा अतिथि शिक्षकों का क्रमिक अनशन

- पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर 12 दिन से दे रहे हैं धरना

DEHRADUN: पुनर्नियुक्ति व सुरक्षित भविष्य की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों का आंदोलन क्ख्वें दिन भी जारी रहा। वहीं मांगे पूरी न होने के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने ख्0 जून को सीएम आवास कूच करने का एलान किया है। शनिवार मीनाक्षी बागड़ी, ममता, राजेंद्र मोहन, एपी झनकार, नयनतारा, व सोनल शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे।

शुक्रवार को माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले अतिथि शिक्षकों ने धरना जारी रखा। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने कहा कि दो साल से सवाएं दे रहे भ्भ्00 युवाओं की सेवा लेने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जो की न्यायोचित नहीं है। सरकार हर बार आश्वासन देने के बाद वादों को पूरा करने का कार्य नहीं करती। जिससे अब शिक्षक मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि सरकार व विभागीय अधिकारी उन्हें गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे में उनके पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। विधानसभा कूच के दौरान शिक्षा मंत्री ने मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है। लेकिन इस बात को भी अब कई दिन होने जा रहे हैं। धरने में पंकज नागदली, महावीर चौहान, दुर्गाप्रसाद भट्ट, प्रदीप असवाल, भुवन ठाकुर, राजकुमार, सुंदर कौरंगा, रमेश रमोला, नरेंद्र वाणी, सुनील नौटियाल, कांता रावत, चांदनी, कविता शर्मा, दौलत जगूड़ी, हरीश आर्य, राजेंद्र बिजल्वाण, आदि मौजूद थे।