- जिला मुख्यालय में पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन

- स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर कार्रवाई की मांग

DEHRADUN: इंडियन एकेडमी पर मनमानी व अभिभावकों को धमकाने का आरोप लगाते हुए ऑल उत्तराखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल के खिलाफ आवाज उठाने पर स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों पर दवाब बनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने स्कूल में बच्चों को स्कूल से निकालने का आरोप भी लगाया। एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि एसोसिएशन की द इंडियन एकेडमी शाखा के अध्यक्ष नवीन लिंगवाल के बच्चे को स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल से निकालने के लिए नोटिस भेजा गया। नोटिस में यह भी कहा गया कि उनके बच्चे की वजह से स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। अभिभावकों ने इसे नकारते हुए कहा कि स्कूल के खिलाफ पूर्व में अभिभवकों द्वारा किए गए आंदोलन व शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल को नोटिस भेजे जाने के बाद स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बेवजह नोटिस भेज रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस ओर कार्रवाई नहंीं हुई तो आंदोलन को उग्र करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के महासचिव सुदेश उनियाल, सचिव आरिफ खान, बबीता रानी, दीपचन्द वर्मा, नवीन लिंगवाल, विशाल चौहान, अंजना उनियाल, नीतू नेगी, अंजू रावत, अजीत थापा, संगीता, सीमा थापा आदि मौजूद रहे।