- प्रदेशभर के 915 स्कूलों के प्रधानाचार्य प्रदर्शन में लेंगे हिस्सा

- सात सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं विरोध

DEHRADUN: राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य आज अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय पर सांकेतिक धरना देंगे। प्रदेशभर के 915 स्कूलों के प्रधानाचार्य इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। प्रधानाचार्य खाली पडे़ पदों के अलावा दोहरी जिम्मेदारी जैसी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

500 से अधिक पद खाली

राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानाचायरें की मांगों पर सरकार ने कई बार आश्वासन दिए पर अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं। ऐसे में प्रधानाचार्यो ने अब आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली है। पहली मांग माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचायरें के 500 से अधिक पद जो खाली है उनको भरने की है। साथ ही उन्होंने जिन प्रधानाचायरें को दोहरी जिम्मेदारी दी है उनको तत्काल कार्यमुक्त करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने दुर्गम में तैनात गंभीर बीमारी से ग्रस्त प्रधानाचायरें के स्थानांतरण की मांग भी की। बिष्ट ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उक्त मागों को पूरा करने का आश्वासन दिया था पर अभी तक इस ओर कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अब सिवाय आंदोलन के कोई विकल्प नहीं बचा है।