- एमसीआई की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन गठित करने का विरोध

- सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ओपीडी नहीं करेंगे डॉक्टर

DEHRADUN : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन गठित किये जाने के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर ट्यूजडे को हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों की संस्था आईएमए ने सुबह म् बजे से शाम म् बजे तक ओपीडी न करने का फैसला किया है। बड़े हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं।

शीर्ष अधिकारी डॉक्टर हों

आईएमए के प्रांतीय महासचिव डॉ। डीडी चौधरी ने बताया कि एमसीआई की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने और उसमें डॉक्टरों के बजाय अन्य क्षेत्र के लोगों को प्रमुखता देने के निर्णय से डॉक्टरों में रोष है। नेशनल मेडिकल काउंसिल में शीर्ष स्तर पर सीनियर डॉक्टर की जगह आईएएस होंगे। आईएमए इसका कड़ा विरोध करती है।

लाइसेंसिएट एग्जाम का भी विरोध

डॉक्टर्स के अनुसार नई प्रक्रिया के तहत लाइसेंसिएट एग्जाम देना होगा, जिसका मतलब है कि डिग्री लेने के बाद भी एक परीक्षा पास करनी होगी, तभी डॉक्टर होने का लाइसेंस मिलेगा। इस मामले को लेकर आईएमए की ओर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।