कच्ची शराब के विरोध में किया सड़क जाम

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के रामपुर गांव के पास बुधवार को कच्ची शराब के विरोध में प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने देवरिया बाईपास जाम कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस की मदद से कच्ची शराब का कारोबार हो रहा है, जिससे उस रास्ते गुजरना मुश्किल हो गया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक देवरिया बाईपास के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जाम की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर खोराबार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद बाद आवागमन बहाल हुआ।

ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास झोपड़ी में कच्ची शराब का कारोबार हो रहा है। वहां दिन भर शराबी एकत्र होते हैं और आने-जाने वाली महिलाओं से छींटाकशी करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे भी शराब के आदी हो रहे हैं। थाने के दो-तीन सिपाहियों की मदद से ही यह कारोबार चल रहा है। इस कारण शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शन के कारण लगे जाम की सूचना पर खोराबार एसओ कुशल पाल सिंह यादव, महिला थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज रामगढ़ताल सिपाहियों के साथ पहुंच गए और जिम्मेदार सिपाहियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क से महिलाओं को हटाया गया। पुलिस ने छापेमारी भी की लेकिन मौके से शराब बरामद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि कच्ची शराब पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।