- ट्रैफिक निदेशक से की मांग, बाजार में चार सिपाही किए जाएं तैनात

- अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

>DEHRADUN: फ्राइडे को पलटन बाजार में व्यापारियों ने खुद ही अस्थाई अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। इसके लिए व्यापारियों ने पुलिस से भी मदद मांगी है। व्यापारियों ने यातायात निदेशक से मांग की कि पलटन बाजार में चार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और जो भी अस्थाई अतिक्रमण करे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यातायात निदेशक ने इसे लेकर सहमि1त दी है।

केवल एक वाहन को पास

पलटन बाजार में सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण हटाना पुलिस के लिए लंबे समय से सबसे बड़ा सिर दर्द साबित हुआ है। इसको देखते हुए अब व्यापारियों ने फ्राइडे से खुद ही अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसौन ने बताया कि व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण हटाने की अपील की। व्यापारियों ने अपील मानी और खुद ही सड़क से अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पहले ही एक व्यापारी को केवल एक टू व्हीलर पास दिए जाने की स्वीकृति दी है। बाकी वाहनों के लिए राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।