Result जल्दी निकालने को कहा
रिजल्ट जल्दी निकालने के साथ ही स्टूडेंट्स ने प्राइवेट एग्जाम फॉम्र्स की लास्ट डेट बढ़ाकर 25 दिसंबर करने की डिमांड भी की। फिलहाल लास्ट डेट 15 दिसंबर है। उसके बाद स्टूडेंट्स को 500 रुपए लेट फीस के भरने होंगे। इसके अलावा उन स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर करने की भी डिमांड की गई जिनका रिजल्ट आरडी या पीडी दिखाकर रोक लिया गया है। साथ ही मास कॉम का रिजल्ट डिक्लेयर करने की मांग की गई। डिमांड करने वालों में सुमित गुर्जर, जवाहर लाल, धर्मवीर, अभय, हर्षित और सोनू के साथ करीब 20 स्टूडेंट्स शामिल थे। इससे पहले गेट न खुलने की वजह से स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के बाहर हंगामा शुरू कर दिया था। इस वजह से पुलिस भी बुलानी पड़ गई थी।

Strike continues in varsity & Bareilly college
अपनी-अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट्स और इंप्लॉईज दोनों ही अड़े हैं। आरयू में बीटेक फाइनल इयर के स्टूडेंट्स की स्ट्राइक तीसरे दिन भी जारी रही। वहीं बीसीबी में निकाले गए 13 इंप्लॉईज का आमरण अनशन भी वेडनेसडे से शुरू हो गया। इन सबसे स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर कुछ असर तो पड़ ही रहा है।

Back paper की मांग
बीटेक फाइनल इयर के स्टूडेंट्स बैक पेपर की मांग पर अड़े हुए हैं। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो उनकी अब तक की पढ़ाई बेकार जाएगी। अपनी मांगों को मनवाने के लिए ये स्टूडेंट्स मंडे से स्ट्राइक कर रहे हैं। दूसरी तरफ फस्र्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अपनी चिंता सता रही है। आई नेक्स्ट को मिले एक मेल के मुताबिक इन स्टूडेंट्स का सेमेस्टर 10 सितंबर को शुरू हुआ था। 10 दिसंबर तक क्लासेज चलीं। 15 दिसंबर से एग्जाम हैं। केवल तीन महीने की पढ़ाई में कैसे पूरा सेमेस्टर कवर हो सकता है। इन स्टूडेंट्स को अपनी इयर बैक आने का डर सता रहा है।

कोई सुनवाई नहीं
उधर बीसीबी से निकाले गए 13 इंप्लॉईज की आवाज उठाने के लिए वेडनेसडे को युवा लोधी सभी सामने आया। सभा के अध्यक्ष गौरव राजपूत ने कहा कि लास्ट इयर भी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने 100 इंप्लॉईज को नौकरी से निकाला था। इस सेशन में 13 और इंप्लॉईज को निकाल दिया। अगर आमरण अनशन पर बैठे इंप्लॉईज को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की होगी। किसी हंगामे की आशंका से कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने पुलिस भी बुलवा ली। इंप्लाईज की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। इंप्लॉईज ने विरोध प्रदर्शन के तहत हवन भी किया। खबर लिखे जाने तक ये इंप्लॉईज अनशन पर बैठे हुए थे। युवा लोधी सभा से इनका साथ देने के लिए दीनदयाल, बंटी सिंह, मनसुख, अरविंद, धर्मेंद्र, दुर्गेश, डॉ। आरके बाथम, श्याम चरण मौर्य और एडवोकेट रवि शंकर सिंह मौजूद रहे।

हंगामे के बाद खुले counter
बीसीबी में वेडनेसडे को भी सुबह फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर नहीं खुले। स्टूडेंट्स के काफी हंगामे और प्रिंसिपल प्रो। आरपी सिंह से शिकायत करने के बाद दोपहर 1 बजे काउंटर खोले गए। वैसे ये काउंटर्स 12 बजे से खुलने थे। जैसे-जैसे प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे स्टूडेंट्स की भीड़ बढ़ती जा रही है। वेडनेसडे को शाम 6 बजे तक फॉर्म जमा हुए।