- संबद्ध संस्थानों के ग्रूटा से जुड़े शिक्षक करेंगे हड़ताल

- एपीआई, सीबीएस आदि मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल

DEHRADUN: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े संस्थानों में आज पढ़ाई ठप्प रहेगी। यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक गढ़वाल एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले सामूहिक अवकाश लेकर विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक धरना देंगे। शिक्षक अपने-अपने कॉलेजों में सभी कामों से विरत होकर धरना देंगे। ऐसे में कॉलेजों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा।

यह हैं मांगे

- अर्ली एंड एट्रेक्टिव रिपोर्ट ऑफ पे रिव्यू कमेटी।

- कंप्लीट स्क्रैपिंग ऑफ एपीआई।

- ख्0क्0 रेगूलेशन के तीसरे अमेंडमेंट से विड्रॉल।

- रोल बैक फ्रॉम सीबीसीएस एंड सीयू बिल ख्0क्फ्।

- दिसंबर तक आरसी/ओसी की डेट्स एक्स्टेंड।

- सभी कर्मचारियों के लिए यूजीसी द्वारा निर्धारित पे स्केल।

- हायर एजुकेशन के कार्मशियलाइजेशन को बंद किया जाए।

- शिक्षकों के लिए पेंशन स्कीम

- एजुकेशन पॉलिसी निर्धारण में शिक्षकों की राय ली जाए।