- शिक्षा आचार्यो को मिल रहा भारी जनसमर्थन

- मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न करने से शिक्षकों में भारी रोष

DEHRADUN: राजधानी में शिक्षा आचार्यो का जनसमर्थन अभियान बृहस्पतिवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षा आचार्याे ने लोगों के बीच जाकर विगत चार साल से अधिक आंदोलन व सरकार द्वारा मिल रहे कोरे आश्वासन की बात कही। इतने सालों बाद भी सरकार 9क्0 शिक्षा आचार्यो के समायोजन नहीं कर रही है जबकि, पूर्व की कैबिनेट में उनकी मांग पर शासनादेश जारी हो चुका है। शिक्षा आचार्यो ने क्7 के बाद उग्र आंदोलन का बिगुल फूंकने का फैसला किया है।

मिल रहा है जन समर्थन

बीते सात दिनों में संगठन को व्यापारी, स्कूल व कालेज छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा है। शिक्षा आचार्य संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अभियान के तहत भारी मात्रा में शिक्षा आचार्यो को लोगों का समर्थन मिल रहा है। क्म् तक सभी जिलों में अभियान जारी रहेगा। अब शिक्षा आचार्य अगला कदम क्7 अक्टूबर से आंदोलन के रूप में करेंगे। इस दौरान खेम सिंह, मो। शमशाद, खेम सिंह, बीना देवी, दौलत सिंह, रामकृष्ण ममगाई, हरीश पांडे, लखीराम, गुलशाद अहमद आदि मौजूद रहे।