- परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर प्रदेशभर से आए शिक्षा प्रेरकों ने दिया धरना

DEHRADUN: शिक्षा प्रेरकों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। ट्यूजडे को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर प्रदेशभर से आए प्रेरक शिक्षकों ने हुंकार भरी। इस दौरान प्रेरक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर कार्रवाई की मांग की।

वेतन बढ़ाने की मांग

शिक्षा प्रेरक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर बीते लंबे समय से शिक्षा प्रेरक संघर्ष कर रहे हैं। लगातार मांग की जा रही है कि सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप शिक्षा प्रेरकों का मानदेय बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाए। उन्हें योग्यता के अनुसार अन्य विभागों में समायोजित किया जाए। इस दौरान शिक्षा प्रेरकों ने कहा कि 19 माह से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द भुगतान की मांग की।