स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उपनल, संविदा व पीआरडी कर्मचारी नहीं पहुंचे काम पर

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने धरनास्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन

देहरादून,

पांच महीने से सैलरी न मिलने से नाराज स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उपनल, संविदा व पीआरडी कर्मचारी थर्सडे से तीन दिन के कार्य बहिष्कार पर चले गए। कर्मचारियों ने चंद्रनगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को समर्थन दिया।

हड़ताल की चेतावनी

उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक ठाकुर प्रह्लाद सिंह, उत्तराखंड मातृ शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा भी धरने में शामिल हुईं। सीएचसी, पीएचसी व अन्य चिकित्सा इकाइयों से जुड़े कर्मचारी कार्य बहिष्कार में शामिल रहे। कर्मचारियों के काम पर न आने से ओपीडी, रजिस्ट्रेशन से लेकर आईपीडी व इमरजेंसी सेवाओं पर असर दिखा। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव हेमंत सिंह रावत ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूअल न किए जाने और पांच महीने से सैलरी न मिलने के कारण कर्मचारियों में रोष है। यह मामला सीएमओ, डीजी हेल्थ, स्वास्थ्य सचिव व सीएम के सामने रख चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। कर्मचारियों के लिए परिवार का भरण-पोषण तक मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी आंदोलन कर जनता को परेशान नहीं करना चाहते हैं, लेकिन सिवाय आंदोलन के कोई विकल्प ही नहीं बचा है। उन्होंने चेताया कि यदि इन तीन दिन में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।