LUCKNOW: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हुए आतंकियों के एंकाउंटर के विरोध में रिहाई मंच लखनऊ में विरोध करेगा। रिहाई मंच के अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि तेलंगाना में जिन पांच लड़कों की पेशी के दौरान ले जाते हुए मुठभेड़ के नाम पर पुलिस ने हत्या की उसमें एक लड़का वेकारुद्दीन था जिसपर मोदी को मारने को षंडयंत्र रचने का आरोप था। उसके जल्द छूटने की उम्मीद थी। अगर ऐसा होता तो गुजरात के साथ खुफिया एजेंसियों की भी बदनामी होती। इस लिए इसे एकांटर के नाम पर इसकी हत्या कर दी गयी। शुएब का कहना है कि तेलंगाना के वारंगल में मारे गए लड़कों में से एक इजहार लखनऊ का है, जिसे अक्टूबर ख्0क्0 में यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर फर्जी मुकदमें में फंसाने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस को दे दिया था। रिहाई मंच के प्रवक्ता ने कहा कि 9 अपै्रल को तेलंगाना व आंध्र प्रदेश समेत पूरे देश में चल रहे राज्य प्रायोजित पुलिसिया जनसंहार के खिलाफ व इन सभी की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग गांधी प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ पर शाम ब् बजे प्रदर्शन करेंगे।